बिहारशरीफ, मई 23 -- बीमा योजना के तहत स्टेट बैंक ने आश्रित को दिया 2 लाख का चेक स्टेट बैंक ने मानवीय धर्म निभाते हुए सप्ताहभर में किया भुगतान प्रधानमंत्री जनधन खाते से मृतक की पत्नी को मिला लाभ जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 436 रुपए और जीवन सुरक्षा योजना के तहत 20 रुपए वार्षिक प्रीमियम पर दिया जा रहा लाभ फोटो : राजगीर एसबीआई : राजगीर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा में शुक्रवार को मृतक की पत्नी को दो लाख का चेक देते शाखा प्रबंधक ब्रजेश कुमार दुबे व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जनधन खाते के आधार पर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत गरीब मृतक की पत्नी को दो लाख का चेक शुक्रवार को राजगीर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक ब्रजेश कुमार दुबे ने सौंपा। पावापुरी के बेरौटी गांव निवासी मुन्ना कुमार की मृत्यु ...