पूर्णिया, अक्टूबर 13 -- मीरगंज, एक संवाददाता। मीरगंज में एसबीआई शाखा में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत लाभार्थी बीवी शहनाज को दो लाख का भुगतान किया गया। शाखा प्रबंधक एसके विश्वास द्वारा मृत्यु के तुरंत बाद 10 दिनों के अंदर राशि सीधे बैंक खाते में जमा कर दी गई। मौके पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मो. अमजद एवं राहुल आलम ने बताया कि हर एक व्यक्ति जिसका उम्र 18 से 50 वर्ष है उन सभी व्यक्ति को यह बीमा करवाना चाहिए ताकि उसे व्यक्ति के जाने के बाद उसके घर परिवार को अधिक मदद मिल सके जिससे कि उनके बाद उसके घर में कोई परेशानी ना हो। बैंक अधिकारियों ने बताया कि मृत्यु होने के तुरंत बादआवश्यक दस्तावेजों के साथ क्लेम करवा देने के बाद बिना किसी कठिनाई का क्लेम मिल जाता है। प्रत्येक व्यक्ति को 436 रुपया वाला प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना क...