लातेहार, अक्टूबर 8 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। बालूमाथ प्रखंड के मुरपा पंचायत के बलबल गांव निवासी स्व़ रवि भगत की सामान्य मृत्यु हो जाने के बाद उनकी पत्नी अनिता देवी को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत दो लाख रुपये की बीमा राशि प्रदान की गई। रवि भगत ने भारतीय स्टेट बैंक, भैंसादोन शाखा के माध्यम से मात्र 436 रुपये वार्षिक प्रीमियम पर यह बीमा कराया था। उनकी मृत्यु के उपरांत नामांकित लाभार्थी के रूप में उनकी पत्नी अनिता देवी को बीमा राशि का चेक शाखा प्रबंधक जयंत कुमार द्वारा सौंपा गया। इस अवसर पर बैंक के अधिकारी प्रमोद कुजुर, आलोक कुमार, सुजीत कुमार, सोनी कुमारी, नंदू कुमार यादव सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। मौके पर शाखा प्रबंधक ने ग्रामीणों से इस योजना से अधिकाधिक जुड़ने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...