गिरडीह, जुलाई 17 -- ताराटांड़, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड अंतर्गत पंचायत बदगुंदा के पंचायत भवन में बुधवार को झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक शाखा ताराटांड़ के तहत वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत दिवगंत अनिल बास्के की पत्नी दुलामुन्नी देवी को दो लाख का चेक दिया गया। मुख्य रूप से उपस्थित क्षेत्रिय कार्यालय गिरिडीह वरीय प्रबंधक प्रतिमा कुमारी ने उपस्थित लोगों को बैंक से जुड़कर बैंकिंग द्वारा संचालित योजनाओं की लाभ लेने की अपील की। कहा कि सरकार जिस उद्देश्य से महत्वाकांक्षी योजनाएं चला रही है, उसका सभी लाभ लें। साथ ही बैंक के विभिन्न योजनाओं के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम में ताराटांड़ शाखा प्रबंधक वंदना कुमारी, वित्तीय साक्षरता परामर्शी सुचिता वर्मा, बैंक सखी रिंकी कुमारी, वि...