रांची, जुलाई 3 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो राज्य में विभिन्न स्वास्थ्य बीमा योजनाओं से जुड़े खातों का संचालन व डिजिटल प्रबंधन के लिए स्वास्थ्य विभाग बैंकिंग भागीदार बनाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से बैंकिंग भागीदार के रूप में कार्य करने के लिए पात्र और तकनीकी रूप से सक्षम वाणिज्यिक बैंकों से इच्छा की अभिव्यक्ति (ईओआई) आमंत्रित की गई है। स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव विद्यानंद शर्मा पंकज के अनुसार चयनित संस्थान डिजिटल बैंकिंग प्रणालियों के माध्यम से निर्बाध निधि हस्तांतरण की सुविधा प्रदान करेगा और संवितरण वर्कफ्लो की निगरानी और नियंत्रण के लिए एक सुरक्षित और व्यापक डिजिटल पोर्टल के विकास और प्रबंधन के साथ विभाग का समर्थन करेगा। चयनित बैंक न केवल आयुष्मान और अन्य स्वास्थ्य योजनाओं से संबंधित वित्तीय संचालन का प्रबंधन करेगा, बल्कि दाव...