पूर्णिया, फरवरी 25 -- पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल उपाध्यक्ष बीमार भारती के घर हुई चोरी के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। इस मामले में अब बीमा भारती की सौतन ने बीमा भारती पर कई संगीन आरोप जड़ दिए हैं। बीमा भारती की सौतन गुड़िया मंडल ने बीमा भारती और उनके भाई अशोक मंडल पर ही चोरी का आरोप जड़ दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में गुड़िया मंडल ने पुलिस को लिखित शिकायत देते हुए यह भी कहा है कि बीमा भारती और उनके भाई उनकी हत्या की भी साजिश रच रहे हैं। गुड़िया मंडल का दावा है कि एक साजिश के तहत बीमा भारती ने बदमाशों को उनके घर भेज कर चोरी की वारदात को अंजाम दिलवाया है। गुड़िया मंडल ने बताया कि उनके पति अवधेश मंडल जेल में हैं। जिस दिन घर में चोरी हुई उस दिन वो संयोग से मायके में थीं। उनका कहना है कि अगर वो चोरी के दिन घर में रहत...