एक संवाददाता, जुलाई 3 -- राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की प्रदेश उपाध्यक्ष और रूपौली से पूर्व विधायक बीमा भारती के बाहुबली पति अवधेश मंडल के खिलाफ एक और आपराधिक मामला दर्ज हुआ है। मंडल पर एक युवक का अपहरण कर उससे मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने का आरोप है। पीड़ित युवक का इलाज पूर्णिया जिले के भवानीपुर अस्पताल में चल रहा है। घायल युवक का नाम भोला राम वल्लभ उर्फ भोला मंडल है, जो भवानीपुर के बड़हरी पंचायत अंतर्गत कुसहा गांव का रहने वाला है। पीड़ित युवक के अनुसार वह घर से भवानीपुर बाजार जा रहा था। तभी बलिया मोड़ के समीप बजरंगबली स्थान के पास 4 साथियों के साथ आए हथियार से लैस होकर अवधेश मंडल ने उसे अगवा कर लिया। अवधेश उसे भवनदेवी टोल स्थित अपने आवास पर ले गया। जहां उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई। आरोपियों ने उसे जान से मारने की नीयत से सिर पर छ...