नई दिल्ली, जून 6 -- बीमा कंपनियों द्वारा मनमाने तरीके से स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम बढ़ाए जाने पर केंद्र सरकार ने नाराजगी जताई है। सरकार की तरफ से बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) के अधिकारियों से कहा गया कि उसकी तरफ से पहले से मामले में सख्त कार्रवाई क्यों नहीं की गई? जबकि बीमा कंपनियां मनमाने तरीके से लगातार प्रीमियम बढ़ाती चली आ रही हैं। इरडा को निर्देश दिया गया है कि वह कंपनियों द्वारा बढ़ाए जा रहे बीमा प्रीमियम और इलाज से जुड़े दावों के निस्तारण की गहनता से जांच करें। उसके बाद बीमा कंपनियों पर कार्रवाई की जाए। सूत्रों का कहना है कि सरकार को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि बीमा कंपनियां प्रीमियम लगातार बढ़ रही है। अधिकांश निजी कंपनियां सुनियोजित तरीके से एक साथ प्रीमियम बढ़ा रही है। इन कंपनियों की तरफ से यह भी ख्याल नहीं रखा जा रही...