मुजफ्फर नगर, जून 26 -- साइबर क्राइम पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने फर्जी बीमा कम्पनी बनाकर लोगों को पॉलिसी में पूर्ण भुगतान दिलाने का झांसा देकर दो करोड़ से अधिक की ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी पर 15 हजार का इनाम घोषित था। गिरफ्तार आरोपी जनपद में पंजीकृत डी 95 गैंग का सक्रिय सदस्य है। गिरफ्तार आरोपी अपने साथियों के साथ देश के विभिन्न राज्यों में लोगों से ठगी कर चुका है। प्रेसवार्ता करते हुए एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि जनवरी माह में रिटायर्ड राजकीय अधिकारी से अज्ञात आरोपियों ने कूटरचित प्रपत्रों के आधार पर नेशनल इंश्योरेंस रिपोजटरी एनएसडीएल बैंक का अधिकारी बनकर पॉलिसी में लाभ का लालच देकर विभिन्न टैक्स के रुप में 18.57 लाख रुपये की ठगी की थी। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों क...