गाज़ियाबाद, अक्टूबर 13 -- गाजियाबाद। अदालत ने बीमा पॉलिसी बेचने के नाम पर लोगों से ठगी करने के आरोपी की जमानत अर्जी खारिज कर दी। मामला साइबर क्राइम थाने का है। अदालत से मिली जानकारी के अनुसार 26 जून 2025 को मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी गई की कुछ व्यक्ति अपने साथियों के साथ मिलकर लोगों को फोन कर विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि बनकर बीमा पॉलिसी बेच रहे है। ये लोग कंप्यूटर की मदद से फर्जी बीमा पॉलिसी की रसीद बनाकर विभिन्न बैंक खातों में रकम ट्रांसफर करा लेते हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने प्रताप विहार फ्लाईओवर के पास दो गाड़ियों को पकड़ा। गाड़ियों की तलाशी लेने पर उसमें अमन अग्रवाल नाम का युवक मिला। अमन अग्रवाल की गाड़ी की तलाशी लेने के दौरान उसकी गाड़ी में रखे बैग में कई मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, पॉलिसी फंड से संबंधित दस्तावेज और एक लाख 98 हज...