बरेली, अगस्त 18 -- इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (आईआरडीएआई) का ग्रीवांस ऑफिसर बनकर जालसाज ने एक डॉक्टर से करीब दो लाख रुपये की ठगी कर ली। आरोपी ने उन्हें बीमा पॉलिसी बंद कराकर अच्छा फायदा कराने का झांसा दिया था। उनकी शिकायत पर इज्जतनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इज्जतनगर की महानगर कॉलोनी निवासी डॉ. अश्वनी कुमार ने बताया कि 16 मई 2024 को मयंक जैन नाम के एक व्यक्ति ने उन्हें कॉल किया और खुद को आईआरडीएआई का ग्रीवांस अफसर बताते हुए पुरानी पॉलिसी में नुकसान बताया। आईआरडीएआई में शिकायत कर इसे बंद कराने की सलाह देते हुए फायदा दिलाने की बात कही। फिर उसने अपने स्तर से ही शिकायत दर्ज कर ली और कुछ देर बाद दूसरे नंबर से फोन आया। उसने खुद को आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल का अफसर बताकर उनकी पॉलिसी फ्रीज करने की पुष्टि...