मेरठ, नवम्बर 19 -- किठौर। बीमा कंपनी का कर्मचारी बनकर एक अज्ञात व्यक्ति ने राधना इनायतपुर निवासी महिला से पच्चीस हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली। पीड़िता ने कार्रवाई करने और रकम वापसी की गुहार लगाई है। शहाना परवीन पत्नी तरीकत अली का कहना है कि उनके मोबाइल पर कॉल कर खुद को बीमा कंपनी का अधिकारी बताते हुए पॉलिसी में एक किस्त बकाया होना बताया और पच्चीस हजार रुपये तत्काल जमा करने को कहा। ठग ने मोबाइल पर स्कैनर भेजा और मेरठ कार्यालय से बात कराने का भरोसा दिलाया। फिर व्हाट्सएप पर एक नंबर भेजकर पच्चीस हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए। रुपये भेजने के बाद जब पीड़िता ने बैंक से जानकारी ली तो धोखाधड़ी की बात सामने आई। आरोप है कि रकम भेजने के बाद आरोपी ने धमकी भी दी कि अगर भविष्य में शिकायत की गई तो परिवार को जान से मार देगा। पीड़िता ने पुलिस से शिकायत...