गाजीपुर, सितम्बर 1 -- जखनिया। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की जखनिया सेटेलाइट शाखा में शुक्रवार को 69वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सर्वानंद सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया। शाखा प्रबंधक बृजेश पांडेय ने बताया कि एलआईसी की स्थापना एक सितंबर 1956 को भारत सरकार द्वारा की गई थी, जो आज देश ही नहीं विदेशों में भी अपनी विश्वसनीयता के लिए जानी जाती है। उन्होंने बताया कि निगम गरीब, किसान, मजदूर, रेहड़ी पटरी वालों से लेकर व्यापारी वर्ग तक के लिए बीमा योजनाएं संचालित कर रहा है, जिससे सभी वर्ग लाभान्वित हो रहे हैं। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी मनीष नायक, विकास अधिकारी अशोक कुमार, मुख्य सलाहकार भरत सिंह उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...