वाराणसी, दिसम्बर 19 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीमा क्षेत्र में शत-प्रतिशत एफडीआई बिल के विरोध में गुरुवार को एलआईसी कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। एलआईसी मंडल कार्यालय भेलूपुर में संयुक्त फोरम के बैनर तले एलआईसी क्लास वन ऑफिसर एसोसिएशन एवं वाराणसी डिविजन ऑफ इंश्योरेंस इम्प्लाइज यूनियन ने विरोध जताया। मुख्य वक्ता उत्तर प्रदेश बैंक यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष शिवनाथ यादव ने कहा कि एफडीआई से बीमा कंपनी के निजीकरण का रास्ता साफ हो जायगा। जो देश हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि बीएसएनएल पहले ही बर्बादी की कगार पर पहुंच चुका है। ऐसे में सरकार को गंभीरता से विचार करना चाहिए। बीमा क्षेत्र के पूरी तरह निजीकरण के बाद कंपनियां मनमानी करेंगी। सभा का संचालन वीडीआईए के अध्यक्ष नारायण चटर्जी ने किया। इस दौरान महामंत्री ज्योति नारायण सरीन, सुमंत कुमार, र...