हजारीबाग, फरवरी 4 -- हजारीबाग। वरीय संवाददाता बीमा एफडीआइ की सीमा को 74 से बढ़ाकर 100 प्रतिशत करने का विरोध शुरू हो गया है। इसके विरोध में मंगलवार को अखिल भारतीय बीमा कर्मचारी संघ के आह्वान पर भारतीय जीवन बीमा निगम के दफ्तर के समक्ष प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर संघ के महामंत्री जगदीश चंद मित्तल ने कहा कि वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए बीमा क्षेत्र में एफडीआई सीमा को बढ़ाने संबंधित निर्णय अनुचित है। भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास के लिए बहुमूल्य संसाधनों को जुटाने तथा नागरिकों के प्रति राज्य के दायित्व को पूरा करने के लिए इसके गंभीर परिणाम होंगे। बजट में आर्थिक विकास को गति देने के लिए आबादी के एक छोटे से हिस्से पर भरोसा किया गया है जबकि बहुसंख्यक वर्ग के हितों की उपेक्षा की गई है। इसने कॉर्पोरेट क्षेत्र पर उचित स्तर का कराधान लगाने से इं...