बोकारो, फरवरी 4 -- बोकारो। अखिल भारतीय बीमा कर्मचारी संघ के आह्वान पर वित्त मंत्री की ओर से बजट पेश करने के दौरान बीमा क्षेत्र में एफडीआई की सीमा को 74% से बढ़ाकर 100% करने की घोषणा के खिलाफ भोजनावकाश के दौरान एलआईसी कार्यालय के समक्ष भोजनावकाश के दौरान प्रदर्शन किया गया। हजारीबाग मंडल के संयुक्त सचिव दिलीप कुमार झा ने कहा वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए बीमा क्षेत्र में एफडीआई सीमा को मौजूदा 74 प्रतिशत से बढ़ाकर 100 प्रतिशत करने की घोषणा की है। यह निर्णय अनुचित है और भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास के लिए बहुमूल्य संसाधनों को जुटाने व नागरिकों के प्रति राज्य के दायित्व को पूरा करने के लिए इसके गंभीर परिणाम होंगे। अखिल भारतीय बीमा कर्मचारी संघ इस निर्णय की निंदा करता है। वर्तमान सरकार अब बीमा क्षेत्र को वित्तपोषकों और बैंकरों को सौंप रही है...