अमरोहा, मई 13 -- बीमा क्लेम में परिजन बता रहे थे मजदूर, बोलेरो का मालिक निकला मृतक -प्रमाण पत्र से अलग उसकी आय भी 27 हजार रुपये अधिक निकली अमरोहा, संवाददाता। सड़क हादसे में जान गंवाने वाले जिस युवक को परिजन मजदूर बता रहे थे वो जांच में बोलेरो का मालिक निकला। प्रमाण पत्र से अलग उसकी आय भी 27 हजार रुपये अधिक निकली। दोनों पक्षों को सुनने के बाद जिला उपभोक्ता फोरम ने बीमा क्लेम से जुड़ा वाद खारिज कर दिया। दोनों पक्षों को अपना-अपना खर्चा स्वयं वहन करने का आदेश दिया। रजबपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले युवक की 13 फरवरी 2018 को एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण चोट लगना बताया गया था। मामले में मृतक के परिजनों ने बोलेरो के मालिक युवक को मजदूर बताते हुए उसकी वार्षिक आय 48 हजार दर्शाई थी। इसके बाद मृतक की ...