संभल, जुलाई 5 -- देशभर में बीमा की आड़ में करोड़ों की ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने 300 करोड़ रुपये के घोटाले की परतें खोल दी हैं। इस हाई-प्रोफाइल फर्जी बीमा रैकेट के सरगना ओंकारेश्वर मिश्रा सहित 54 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनमें बैंक अधिकारी, बीमा कंपनी के कर्मचारी, ग्राम प्रधान, सचिव, आशा वर्कर जैसी जिम्मेदार पदों पर रहे लोग भी शामिल हैं। गिरोह के खिलाफ अब गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की तैयारी चल रही है, ताकि इनके खिलाफ सख्त कानूनी शिकंजा कसा जा सके। गिरोह के 20 से ज्यादा और सदस्यों को चिह्नित कर लिया गया है, जिन पर जल्द ही कार्रवाई होगी। एएसपी दक्षिणी अनुकृति शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने 18 जनवरी को रजपुरा थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की थी। गिरोह के मास्टरमाइंड बनारस निवासी ओंकारेश्वर मिश्र...