ललितपुर, नवम्बर 22 -- खरीफ 2024-25 और 2025-26 के लंबित बीमा क्लेम के भुगतान सहित विभिन्न मांगों को लेकर प्रगतिशील किसान जन मोर्चा ने कलेक्ट्रेट गेट पर धरना दिया। इस मौके पर उन्होंने अपनी मांग उठाते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों पर तमाम गंभीर आरोप लभी लगाए। प्रगतिशील किसान जन मोर्चा के नेताओं ने बताया कि जनपद के किसानों की लम्बे समय से चली आ रही समस्याओं के समाधान के लिये सत्याग्रह आन्दोलन किया जा रहा है, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही। खरीफ 2024-25 में फसल नुकसान का एक अरब दो करोड़ अवशेष बीमा क्लेम का भुगतान दस दिन में होना था, जो दो माह से अधिक समय गुजरने के बाद भी नहीं किया गया। खरीब 2025-26 के समस्त किसानों के बीमा क्लेम का भुगतान तुरन्त कराया जाये। प्रगतिशील किसान जन मोर्चा के कार्यालय के सामने निजी स्वामित्व की आराजी संख्या 1945 व 1933...