बांदा, नवम्बर 27 -- बांदा। कार्यालय संवाददाता हेल्थ एवं दुर्घटना बीमा के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरती मिश्रा पत्नी अनुराग मिश्रा निवासी अतर्रा चुंगी थाना कोतवाली नगर में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि उससे व 50 महिलाओं से एक समूह के संचालक आकाश निवासी बांसगांव जनपद गोरखपुर व उसके साथी मनोज व कासिम खान ने बताया कि समूह का काम करते है। आप लोग हमारी कंपनी से जुड़ जाइए और जुडने की फीस 3500 रुपये है। उसमें आप लोगों को हेल्थ बीमा व दुर्घटना बीमा मिलेगा। 22 नवंबर को 3500-3500 दिये। बताया गया कि पैसा जमा होने के बाद सभी के खाते में शाम तक 70,000-70,000 हजार रुपये आ जाएंगे और हर महीने आप लोगों को 3500 रुपये की किस्त जमा करनी होगी। ये किस्त 2 वर्ष की होगी । हम सभी लोगों के खाते में अभी तक कोई पैसा नहीं आया है। अब स...