मेरठ, सितम्बर 16 -- बीमा के नाम पर फ्रॉड करने वाले गैंग का खुलासा हुआ है। रुड़की रोड कृष्णा नगर निवासी दीपक ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि बीमा कंपनियों में कार्यरत कुछ एजेंट और उनके मैनेजर मृतकों के नाम पर फर्जी बीमा पॉलिसी कराते हैं और क्लेम उठाकर करोड़ों का घोटाला कर रहे हैं। एसएसपी ने एसपी सिटी को जांच सौंपी है। दीपक ने बताया कि 2017 से एजेंट मैनेजर प्रदीप लगातार उसे एजेंट के रूप में काम करने के लिए प्रेरित करता रहा। आरोप है कि इन लोगों ने शिकायतकर्ता के नाम से भी फर्जी हस्ताक्षर कर एजेंट कोड और बीमा पॉलिसी तैयार कर दी। पीड़ित ने शिकायत में बताया गैंग सदस्य मृतकों के नाम पर बीमा कराकर फर्जी दस्तावेज लगाते हैं और फिर क्लेम की राशि हड़प लेते हैं। इस धोखाधड़ी में गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़ सहित कई जिलों का नेटव...