बेगुसराय, नवम्बर 1 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। वाहन दुर्घटना में नकली पॉलिसी को असली पॉलिसी बताकर बेगूसराय कोर्ट में प्रस्तुत कर बीमा कंपनी के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। बजाल एलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी के पटना के शाखा संचालक-सह-प्रबंधक राजीव रंजन प्रकाश ने नगर निगम के वार्ड-15 सिहमा निवासी वाहन ऑनर गोपाल कुमार सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया है। आरोपित जगदीश सिंह का पुत्र है। 30 अक्टूबर को दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में शाखा प्रबंधक ने कहा है कि एमएसटी बेगूसराय अदालत के समक्ष दायर मोटर दुर्घटना याचिकाओं में समन प्राप्त हुआ। कंपनी ने तीसरे पक्ष के दायित्व दावे को निपटाने की कोशिश में याचिका और अन्य दस्तावेजों में प्रदान की गयी नीतियों का सत्यापन किया। पॉलिसी और दुर्घटना कारित करने वाले वाहन की कंप...