पीलीभीत, अप्रैल 25 -- जीवन बीमा प्रीमियम की जमा रसीदों को कैंसिल कर सरकारी धन का दुर्विनियोजन किए जाने के मामले में पुलिस ने पीलीभीत डाकघर के तत्कालीन डाक सहायक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। डाकघर पीलीभीत के निरीक्षक जोगेन्द्र कुमार ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि आशीष कुमार वर्मा पुत्र चंद्र शेखर वर्मा तत्कालीन डाक सहायक प्रधान डाकघर पीलीभीत, हाल निवास महिबुल्लापुर सीतापुर रोड लखनऊ ने 31 मई 2019 को डाक सहायक प्रधान डाकघर पीलीभीत के पद पर रहते पूरनपुर उपडाकघर की डाक जीवन बीमा प्रीमियम की जमा रसीदों को कैंसिल कर प्रीमियम राशि को सरकारी हिसाब में न लेकर सरकारी धन का दुर्विनियोजन किया गया। पूरनपुर उपडाकघर की आरपी एलआई पलिसी में रुपये 84473 रसीद संख्या 262403491 द्वारा जमा करने करने के बाद उक्त रसीद को कैंसिल किया गया। इसके बाद 31 मई 201...