मेरठ, नवम्बर 3 -- मेरठ। शिवाजी रोड निवासी एक युवती को मृतक पिता के बीमा का 32 लाख रुपये का चेक ट्रांसफर करने का झांसा देकर साइबर ठगों ने उसके तीन खातों से लाखों रुपये निकाल लिए। युवती ने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। सिविल लाइन के शिवाजी रोड जगन्नापुरी निवासी निशा ने बताया कि उसके मोबाइल पर अमित नाम के युवक ने व्हाट्सएप कॉल की। बताया कि उनके स्वर्गीय पिता के नाम से 32 लाख रुपये का चेक देना है। साइबर ठग अमित ने अपना नंबर निशा को अपने बैंक खाते में लिंक कराने को कहा। निशा ने नंबर लिंक कर दिया। अमित ने इस खाते में 16 हजार जमा करने को कहा। उसने रुपया जमा कर दिया। अमित ने बताया रुपया ट्रांसफर नहीं हो रहा है। निशा से दूसरा खाता बैंक में खुलवाया। इसमें भी उसने अपना नंबर लिंक करा लिया। निशा से इस खाते में 30 हजार रुपये जमा कराया। इस ख...