गिरडीह, सितम्बर 14 -- गिरिडीह। बीमा कर्मचारी संघ हजारीबाग मंडल का 32वां अधिवेशन एक होटल गिरिडीह में शनिवार को हुआ। अधिवेशन की अध्यक्षता हेमंत मिश्रा ने की। अधिवेशन का उदघाटन पूर्वांचल बीमा कर्मचारी संघ के सहायक सचिव अनिल कुमार ने किया। अतिथि के रुप में पूर्वांचल बीमा कर्मचारी संघ के सहायक सचिव राजीव शंकर और पटना मंडल के अध्यक्ष अशोक प्रसाद उपस्थित थे। अधिवेशन के कन्वेनर धर्म प्रकाश थे। अधिवेशन में महासचिव जेसी मित्तल ने वार्षिक प्रतिवेदन के माध्यम से सरकार की जनविरोधी नीतियां, सार्वजनिक क्षेत्र की इकाईयों के निजीकरण के आक्रमण समेत अन्य विषयों पर चर्चा की। मित्तल ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बीमा उद्योग में कोई कमी नहीं आई है। सरकार संसद के आगामी सत्र में बीमा कानून संशोधन विधेयक पेश करने पर आमादा है। दीपम के सचिव अरुनिश चावला ने हाल ही ...