नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- बीमा कानून संशोधन विधेयक को कैबिनेट की मंजूरी-बीमा क्षेत्र में 100 फ़ीसदी विदेशी निवेश करने समेत अन्य सुधार प्रस्तावित नई दिल्ली। विशेष संवाददाता केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में शुक्रवार को भारतीय बीमा कंपनियों में 100 फीसदी विदेशी निवेश (एफडीआई ) की अनुमति देने वाले बीमा कानून (संशोधन) विधेयक- 2025 को मंजूरी दे दी है। यह बदलाव बीमा सेक्टर में बड़े विदेशी निवेश को आकर्षित करेगा। सरकार का मानना है कि इससे कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी, जिससे ग्राहकों को बेहतर सेवाएं मिल सकेंगी। यह बिल मौजूदा शीतकालीन सत्र में पेश किया जाएगा। बताया गया है कि यह बिल उन 13 विधेयकों में शामिल है जिन पर इस सत्र में चर्चा होनी है। इस साल केंद्रीय बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बीमा क्षेत्र में विदेशी निवेश की सीमा 74 से ...