सोनभद्र, जनवरी 24 -- म्योरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना के गोविंदपुर में अस्थाई रूप से रहने वाले एक बीमा कर्मी साइबर ठगी के शिकार हो गया। साइबर ठगों ने उसके खाते से सवा दो लाख निकाल लिया। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 63 वर्षीय बीमा कर्मी के पास दो दिन पहले फोन आया और बोला कि मैं आप के खाते वाले बैंक के जोनल ऑफिस से बोल रहा हूं। आप का ईनो ऐप काम नहीं कर रहा है और वह बिना अपडेट किए बंद होने वाला है। अमुक फोन वाले ने बैंक खाते का नंबर और पिन मांगा पीड़ित ने दे दिया और खाते से दो लाख 19 हजार कट गया। पीड़ित ने पुलिस में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। प्रभारी निरीक्षक राम दरस राम ने बताया कि मामले में तेजी से कार्यवाही हो रही है। जरूरत पड़ी तो एफआईआर दर्ज होगी। स्थानीय थाना के बलियरी में एक महिल...