रामपुर, जुलाई 9 -- मंगलवार को आल इंडिया इंश्योरेंस एम्पलाइज एसोसिएशन के आह्वान पर स्थानीय भारतीय जीवन बीमा निगम के समस्त कर्मचारियों ने सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि बीमा में 100 फीसदी विदेशी निवेश की अनुमति देना अर्थव्यवस्था को बड़ा नुकसान पहुंचाएगा। मानसून सत्र में सरकार बीमा कानून संशोधन विधेयक लाने की तैयारी में है। जिसके ज़रिए सरकार अपनी सरकारी बीमा कंपनियों को चोट पहुंचाकर निजी कंपनियों को आगे बढ़ाना चाहती है। सरकार बीमा प्रीमियम से जीएसटी हटाए, बीमा पालिसियों पर बोनस की मात्रा बढ़ाए। कहा कि सरकार की अंधाधुंध निजीकरण की नीति और बेरोज़गारी बढ़ाने वाली नीति से आम जनता बेहाल है। अडानी, अंबानी जैसे मित्रों पर सरकारी संपत्ति लुटाना बंद करें प्रधानमंत्री। सरकारी विभागों में लाखों पद खाली पड़े...