बोकारो, जुलाई 1 -- बीमा कर्मचारी संघ हजारीबाग मंडल के बोकारो इकाई द्वारा भारतीय बीमा कर्मचारी संघ के 75वां स्थापना दिवस के अवसर पर आल इंडिया इन्श्योरेंस एम्पलाईज एसोसियेशन के संयुक्त सचिव दिलीप कुमार झा ने मध्य विद्यालय जामगोड़िया चास, बोकारो के बच्चों के बीच पठन -पाठन सामग्री, टाफी और विद्यालय को दो पंखे वितरित किया। विद्यालय परिवार को अपने संबोधन में श्री झा ने कहा अब जब एआईआईईए ने अपनी शानदार यात्रा के 75 वें वर्ष में कदम रखा है। हम बीमा कर्मचारी गुजरे समय को देखते हैं तो हम कठिन से कठिन और कई बार असंभव परिस्थितियों में हासिल की गई सफलताओं पर गर्व का सुखद अहसास करते हैं।संघ के संयुक्त सचिव सुशील कुमार सिंह ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और विद्यालय प्रधान ऋषिकेश प्रसाद ने बीमा संघ के सभी पदाधिकारियों को उन...