पटना, सितम्बर 7 -- बीमा कर्मचारी संघ पटना मंडल-2 (आईईएपीडी-2) का 14वां वार्षिक सम्मेलन संघ कार्यालय परिसर में हुआ। शुभारंभ संघ के अध्यक्ष रामानंद चौधरी की ओर से ध्वजारोहण के साथ किया गया। वक्ताओं ने कर्मचारियों के अधिकारों, उनकी जिम्मेदारियों और समाज में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने संगठन की विभिन्न उपलब्धियों व भविष्य की योजनाओं पर भी विस्तार से बातें की। वक्ताओं ने कर्मचारियों को एकजुटता और संगठन की मजबूती बनाए रखने का आह्वान किया। मौके पर ईसीजेडआईए के महासचिव त्रिनाथ डेरा, ईसीजेडआईए के अध्यक्ष प्रदीप मुखर्जी सहित संगठन के कई सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...