अमरोहा, मई 8 -- उपभोक्ता फोरम ने क्लेम देने से इनकार करने पर बीमा कंपनी को नौ प्रतिशत ब्याज के साथ धनराशि की अदायगी का आदेश दिया है। बेटे की मौत होने पर मां की ओर से क्लेम का दावा किया गया था, लेकिन बीमा कंपनी ने उसमें कमियां निकालकर दावा निरस्त कर दिया था। अब फोरम ने साथ में आर्थिक व मानसिक प्रताड़ना के अलावा वाद खर्च के रूप में 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। बीमा कंपनी को धनराशि एक महीने के भीतर देनी होगी। मुरादाबाद की कपूर कंपनी के पास रहने वाली विमला देवी के बेटे सोनू वर्मा ने 17 मार्च 2023 को एक एजेंट के जरिए टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस स्मार्ट इनकम प्लान कंपनी से अपनी पॉलिसी कराई थी। पॉलिसी में विमला देवी को नॉमिनी बनाया था। सोनू वर्मा ने 4337 रुपये मासिक प्रीमियम किस्त भी जमा की थी लेकिन पॉलिसी कराने के करीब दस दिन बाद सोनू व...