गोपालगंज, अप्रैल 8 -- आगामी 10 मई को व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित होगी राष्ट्रीय लोक अदालत जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने बीमा कंपनी के वकीलों को दिए कई निर्देश फोटो नंबर 23 : लोक अदालत की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक में शामिल बीमा कंपनियों के वकील गोपालगंज। विधि संवाददाता आगामी 10 मई को व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता की लेकर सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अनूप कुमार उपाध्याय की अध्यक्षता में बीमा कंपनी तथा दावाकर्ता के वकीलों की बैठक आयोजित की गई। इसमें में उपस्थित प्रतिभागियों से कोर्ट में लंबित एमएसीटी के निष्पादन योग्य संभावित वादों पर चर्चा करते हुए इसकी एक सूची तैयार की गई। अगली बैठक में उक्त वादों पर पक्षकारों एवं बीमा कंपनी से वार्ता कर वादों को तैयार करने हेतु निर्द...