रामपुर, दिसम्बर 24 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के जगतपुर मझरा निवासी इंद्रपाल सिंह ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र देकर बताया था कि वह मुरादाबाद जिल के मूंढापांडे थाना क्षेत्र के चंदनपुर ईशापुर का निवासी है। वह पांच साल से शहर कोतवाली क्षेत्र में अपनी ससुराल में रहता है। वह भारतीय कृषि बीमा कंपनी में एजेंट के पद पर कार्य करता है। आरोप है कि अजीमनगर थाना क्षेत्र के मुरसैना निवासी नवेद ने दो घोड़ो का बीमार सरकारी स्कीम के तहत 12 अगस्त को किया था। जिसमें एक एक घोड़ो की मौत सात अगस्त को सुबह दस बजे हुई थी। जिसका सर्वे बीमा कंपनी के द्वारा इसी दिन किया गया था। लेकिन,सर्वे के दिन पाया था कि बीमा के समय घोड़े के बाएं कान पर लगाया गय टैग दाएं कान पर लगा हुआ था। जिस पर बीमा कंपनी ने फर्जी काम बताया। यह सुन पशु पालक पीड़ित के घर पहुंच गया। लेकिन,उस दिन ...