गुड़गांव, मई 23 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। बीमा कंपनी का डेटा बेचने के मामले में गुरुग्राम पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मध्यप्रदेश के ग्वालियर की शिव कॉलोनी डबरा निवासी 33 वर्षीय योगेश कुमार गुप्ता के रूप में हुई है। गत 22 फरवरी को साइबर अपराध, दक्षिण को बीमा कंपनी के एक प्रतिनिधि ने शिकायत दी थी कि उनकी कंपनी का डेटा को बेचा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। इस मामले में पुलिस ने योगेश को गिरफ्तार किया। इससे पहले दो आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी योगेश कुमार गुप्ता एक कॉल सेंटर में काम करता था। इसी दौरान इसने कॉल सेंटर से बीमा कंपनी का डेटा चोरी कर लिया था। इस डेटा को उसने अपने अन्य साथी आरोपी विश्वाश कुमार गुप्ता को 25 हजार रुपये में बेचा था। विश्वास ने यह डेटा एक अन्य आर...