मुजफ्फरपुर, फरवरी 22 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। अगले 8 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर शुक्रवार को एडीआर भवन में सरकारी व निजी बीमा कंपनियों की बीमा कंपनी के पैनल अधिवक्ताओं संग बैठक हुई। यह बैठक प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्वेता कुमारी सिंह के निर्देशानुसार हुई। बैठक में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राज कपूर, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, चतुर्थ (पश्चिमी) मृत्युंजय कुमार, प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार गोपाल प्रसाद गुप्ता एवं विनय कुमार न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी मौजूद रहे। प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार गोपाल प्रसाद गुप्ता ने अधिकारियों को अधिक से अधिक दावा वाद मामलों का निष्पादन लोक अदालत में कराने की बात कही। पिछली राष्ट्रीय लोक अदालत से अधिक दावा वादो...