धनबाद, दिसम्बर 19 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बीमा उद्योग में एफडीआई के विरोध में गुरुवार को भारतीय जीवन बीमा निगम के शाखा कार्यालयों में कर्मियों ने प्रदर्शन किया। बीमा उद्योग तथा बैंकिंग उद्योग में कार्यरत श्रमिक संगठनों के आह्वान पर बीमा कानून (संशोधन) विधेयक, 2025 को संसद में पारित करने का विरोध किया। धनबाद शाखा 1, 2, 3, 4, गोविंदपुर शाखा एवं एसएस सेल कार्यालय परिसर में भी अखिल भारतीय बीमा कर्मचारी संघ के नेतृत्व में भोजनावकाश के दौरान द्वार प्रदर्शन किया गया। बीमा कर्मचारी संघ हजारीबाग मंडल अध्यक्ष हेमंत मिश्र ने बीमा कानून (संशोधन) विधेयक, 2025 का विरोध करते हुए कामकाजी लोगों, पॉलिसीधारकों से इस कानून का विरोध करने का आह्वान किया। देवाशीष वैद्य ने कहा कि सरकार ने ऐसी नीति को वैध ठहराने की कोशिश की है, जो वास्तव में जनहित को कमजोर करती...