प्रयागराज, जून 12 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल (ईएसआईसी) नैनी की बदहाल स्थिति की मिल रही शिकायतों पर सांसद उज्ज्वल रमण सिंह ने गुरुवार को अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों, डॉक्टरों और कर्मचारियों से बात कर समस्याओं की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान मरीजों ने बताया कि अस्पताल में जरूरी दवाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। अस्पताल अधीक्षक ने भी डॉक्टरों की कमी को स्वीकारते हुए बताया कि स्पेशलिस्ट डॉक्टर और टेक्नीशियन नहीं होने से सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। वहीं कर्मचारियों ने सांसद को बताया कि उन्हें बीते तीन माह से वेतन नहीं मिला है, जिससे वे आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने बताया कि सांसद उज्ज्वल रमण सिंह ने कहा है कि तीन एकड़ भूमि में बने इस 100 बेड के अस्पत...