नई दिल्ली, अप्रैल 20 -- सेहत को लेकर जागरुक रहना और ख्याल रखना तो अच्छी बात है। लेकिन काफी सारे लोग हेल्थ को लेकर चिंता करने लगते हैं और ये चिंता कब एंजायटी में बदल जाती है, उन्हें पता भी नहीं चलता। शरीर में हो रहे हर छोटे बदलाव पर इतनी बारीक से निगाह रखना और उसके बारे में लगातार सोच-सोचकर खुद को बीमार समझ लेना। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा हो रहा है तो इन लक्षणों को पहचानें। जिससे पता चले कि आप सच में बीमार हैं या फिर हेल्थ एंजायटी हो रही है।क्या है हेल्थ एंजायटी हेल्थ एंजायटी को हाइपोकॉन्ड्रिया या हाइपोकान्ड्रियासिस कहते है। ये एक मेंटल डिसऑर्डर है जिसमे इंसान को हमेशा किसी गंभीर बीमारी के होने का डर बना रहता है। जबकि शरीर में ऐसे कोई लक्षण नहीं दिख रहे होते। हालांकि, इस समस्या को दवा और थेरेपी की मदद से ठीक किया जा सकता है।हेल्थ एंजायटी के ...