मिर्जापुर, जुलाई 22 -- कछवां, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बजहां निवासी बीमार सीआईएसएफ के सब इंस्पेक्टर जयशंकर शर्मा की दिल्ली में अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। सोमवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई। क्षेत्र के बजहां गांव के 56 वर्षीय जयशंकर शर्मा पुत्र गौरी शंकर सीआईएसएफ के सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे। उनकी तैनाती सिंगरौली में थी। वह काफी दिनों से अस्वस्थ थे। कस्बा चौकी प्रभारी पुनीत गुप्ता ने बताया बीमार जयशंकर का इलाज फरीदाबाद में चल रहा था। हालत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया। परिजन दिल्ली लेकर जा रहे थे, लेकिन बीच रास्ते में जयशंकर ने दम तोड़ दिए। परिजन शव लेकर घर चले आए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। सीआईएसएफ के सब इंस्पेक्टर प्रदीप मौर्या, थाना...