जयपुर, अप्रैल 20 -- राजस्थान की एम्बुलेंस सेवा मरीजों को राहत देने की बजाय खुद ही इलाज की मोहताज नजर आ रही है। नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) की ताजा रिपोर्ट ने प्रदेश की 108 और 104 एम्बुलेंस सेवाओं की पोल खोल दी है। रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि राज्य की 10 फीसदी एम्बुलेंस में गंभीर खामियां पाई गई हैं-कहीं इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (EMT) नदारद है तो कहीं ऑक्सीजन सिलेंडर ही गायब। NHM द्वारा 3 से 9 अप्रैल के बीच कराए गए सर्वे में 100 से ज्यादा एम्बुलेंस ऐसी पाई गईं जिनमें बुनियादी सुविधाओं का अभाव था। 8 एम्बुलेंस के टायर बेहद खराब हालत में थे, और स्टेपनी तक नहीं थी। वहीं 6 एम्बुलेंसों में जरूरी दवाइयां और मेडिकल उपकरण नहीं मिले। सबसे हैरानी की बात ये है कि 2 एम्बुलेंस में EMT तक मौजूद नहीं था, जो मरीजों को प्राथमिक उपचार देता है। एक ए...