गिरडीह, मार्च 21 -- खोरीमहुआ। धनवार प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय कुबरी में कार्यरत सहायक अध्यापिका सीमा कुमार का निधन आर्थिक तंगी के कारण हो गया। जिसकी जानकारी के गुरुवार को सहायक शिक्षक संघ के एक बैठक में सहायक अध्यापक पवन कुमार, नित्यानंद पांडेय ने जानकारी देते हुए कहा कि बीमार शिक्षिका सीमा का इलाज वेलोर के सीएमसी से चल रहा था। विगत चार माह से आधार इनएक्टीव होने के कारण मानदेय भुगतान नही हुआ था। इलाज के दौरान इनके पति ने कर्ज लेकर इलाज क़रवा रहे थे। झारखण्ड सरकार की गलत नीतियो के कारण आज प्रत्येक दिन सहायक अध्यापक आर्थिक तंगी की मार झेल रहे है। सहायक अध्यापकों के द्वारा आईडी, एमडीएम, ऑडिट रिपोर्ट, बायो मैट्रिक उपस्थिति नहीं बनने पर सीधा मानदेय रोका जाता है। जबकि सुदूरवर्ती क्षेत्र में विद्यालय होने के कारण कई तकनिकी समस्याएं रहती है।...