कौशाम्बी, नवम्बर 30 -- महेवाघाट के लोगों ने सीडीओ को शिकायती पत्र देते हुए मांस के कारोबारी पर गंभीर आरोप लगाया है। आरोप है कि महेवाघाट व जमुनापुर के समीप एक कारोबारी मुर्गे का मांस बेचता है। वह बीमार व मरे हुए मुर्गे को भी काटकर बेच दे रहा है। इससे लोगों के बीमार होने की संभावना है। शिकायतकर्ताओं ने यह भी बताया कि इसको लेकर कई बार ग्राहकों से उसकी कहासुनी हो चुकी है। शाम होते ही वह ग्राहकों को इसी तरह बीमार व मुर्गे बेचता है। विरोध करने पर उनसे झगड़ा करने लगता है। लोगों ने दुकान की जांच कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...