एटा, फरवरी 17 -- इलाज के दौरान लैब संचालक ने बीमार वृद्ध को गलत खून चढ़ा दिया, जिससे वृद्ध की मौत हो गई। वृद्ध की मौत के बाद काफी हंगामा हुआ। हंगामा होने की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और घरवालों को समझाया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है। वृद्ध एक सप्ताह पहले ही बेटी के घर पर घूमने आए थे। पंजाब जिला बठिंडा के गांव जियोद रमपुरा निवासी गोरेलाल (62) की बेटी की शादी गांव असरौली निवासी सुधीर कुमार के साथ हुई थी। एक सप्ताह पहले पिता गोरेलाल बेटी के पास घूमने आए थे। रविवार को वृद्ध की अचानक से तबियत खराब हो गई। वृद्ध को दस्त शुरू हो गए। परिवारीजन हाथी गेट स्थित एक क्लीनिक पर लेकर पहुंचे। खून की जांच की गई। जांच रिपोर्ट में खून की कमी होना आया। बताया जा रहा है कि वृद्ध को खून चढ़वाने के लिए कहा गया। आरोप है कि हाथी गेट ...