कौशाम्बी, नवम्बर 29 -- मंझनपुर, संवाददाता। सरायअकिल के तिल्हापुर गांव के समीप पिपरहटा में शनिवार को मानसिक रूप से बीमार साहबदीन पुत्र इंदलदीन निवासी पिपरहटा ट्रांसमिशन के हाईवोल्टेज खंभे पर चढ़ गया। युवक को खंभे से उतारने के लिए ग्रामीण परेशान रहे, लेकिन वह नीचे ही नहीं उतर रहा था। मौके पर आसपास के गांवों के लोगों की भीड़ जमा हो गई। युवक नीचे उतरने से इंकार करता रहा। सूचना पर सरायअकिल पुलिस प्रभारी वीर प्रताप सिंह चौहान पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और विद्युत विभाग को भी अलर्ट किया गया। पुलिस ने सुरक्षा घेरा बनाते हुए युवक को सुरक्षित नीचे उतारने की कोशिशें शुरू कीं, काफी प्रयास के बाद युवक को नीचे उतारा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...