संतकबीरनगर, अगस्त 25 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। महुली क्षेत्र के ग्राम खजुरिया निवासी 18 वर्षीय बीमार युवक को नाजुक हालत में परिजन उपचार के लिए सीएचसी नाथनगर लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने युवक के मौत होने की पुष्टि कर दी है। परिजन शव को घर लेकर पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कागजी कोरम पूरा कर शव को परिजनों को सौंप दिया। परिजन अंतिम संस्कार की प्रक्रिया में जुट गए। क्षेत्र के ग्राम खजुरिया गांव के राम केश का 18 साल का बेटा सत्यम कुमार कुछ दिनों से बीमार चल रहा था। रविवार को बीमार सत्यम की हालत नाजुक होने पर परिजन आनन-फानन में उपचार के लिए सीएचसी नाथनगर लेकर पहुंचे। चिकित्सक ने वहां सत्यम के मौत होने की पुष्टि कर दिया। परिजन शव को घर लेकर पहुंचे। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने कागजी कोरम पूरा कर शव परिजनों को सौप दिया है। प्रभारी थ...