मिर्जापुर, अगस्त 4 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के मनिगढ़ा गांव निवासी बीमार युवक की वाराणसी में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृत युवक के परिजनों ने गांव में निजी अस्पताल के डाक्टर पर गलत उपचार करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्र के मनिगढ़ा गांव निवासी मंगला कोल का 20 वर्षीय पुत्र देवानंद कोल मुंबई में काम करता था। तबीयत खराब होने पर एक माह पहले घर आया था। यहां परिजनों ने देवरी बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार करा रहे थे। युवक की हालत में सुधार न होने पर मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराए। यहां डाक्टरों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वाराणसी में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। परिजन शव लेकर घर आए और पुलिस को सूचना दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी हाउस भेज दिया। ...