लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 4 -- केरल में मजदूरी करने गया युवक एक सप्ताह से घर नहीं पहुंचा। मां की बीमारी की सूचना पर घर वापसी के दौरान रास्ते से लापता हो गया। इस दौरान घर पर मां की मौत भी हो गई। युवक के न मिलने पर परिजनों का हाल बेहाल है। मितौली थाना क्षेत्र के गांव भुडकुडा का रहने वाला युवक केरल में मजदूरी करने गया था।घर पर मां की बीमारी की खबर सुनकर केरल से 27 सितंबर को सुबह 10 बजे मंगला लक्षद्वीप एक्सप्रेस ट्रेन से घर के लिए निकला था। रमेश के भाई श्यामू ने बताया कि 28 सितंबर को मां की मौत हो गई। 29 सितंबर को सुबह 8 बजे रमेश से आखिरी बार बात हुई थी। उसने झांसी पहुंचने की बात बताई थी। उसके बाद रमेश से कोई संपर्क नहीं हो पाया है। पूरा परिवार परेशान हैं। मितौली पुलिस को सूचना दी है। परिजन उसकी तलाश में जुटे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...