वाराणसी, मई 18 -- मिर्जामुराद। अमिनी गांव स्थित दलित बस्ती में रविवार शाम 50 वर्षीय मजदूर ने बीमारी से तंग आकर कमरे में बेटी के दुपट्टे के फंदे से फांसी लगाकर जान दे दी। मिर्जामुराद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अमिनी (मिर्जामुराद) गांव निवासी 50 वर्षीय सोतीलाल कई वर्ष से बीमार थे। काफी इलाज के बाद जब सुधार नहीं हुआ। इसकी वजह से वह काफी तनाव में रहते थे। रविवार शाम कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर फांसी लगा ली। सूचना पर पहुंचे एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव एवं मिर्जामुराद थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय ने कमरे का दरवाजा तोड़वाकर शव उतरवाया। सोतीलाल को पुत्र, एक पुत्री है। पत्नी सुशीला देवी रोकर बेहाल है। उसके छोटे बेटे राजेश की 2 जून की शादी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...