श्रावस्ती, जून 29 -- मजदूरी और इलाज का पैसा नहीं दिया जमुनहा,संवाददाता। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत फत्तेहपुर बनगई के मजरा रघुनाथपुर गांव की महिला सीता देवी ने पुलिस चौकी में तहरीर देकर पति को न्याय दिलाने की मांग की है। सीता देवी का आरोप है कि उनका पति ओरीलाल करीब छह माह पूर्व मजदूरी के लिए कर्नाटक गया था, जहां सोनपुर कला के ठेकेदारों के साथ काम कर रहा था। काम के दौरान वह गंभीर रूप से बीमार पड़ गया, जिसके बाद ठेकेदार उसे अस्पताल में भर्ती कर वहीं से फरार हो गए। आरोप है कि मजदूरी के दौरान वह मिक्चर मशीन से गंभीर रूप से बीमार हो गया, जिसके बाद ठेकेदारों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती तो कराया लेकिन इलाज का खर्च वहन न करते हुए चुपचाप फरार हो गए। न ही मजदूरी का भुगतान किया गया और न ही उसे घर वापस भेजने की कोई व्यवस्था की गई। महिल...