कन्नौज, सितम्बर 28 -- छिबरामऊ, संवाददाता। गाजियाबाद से अपने बीमार भाई को देखकर वापस लौट रहे ग्रामीण को रोडवेज बस में जहरखुरानों ने नशीला पदार्थ सुंघाकर लूट लिया। बेहोशी की हालत में रोडवेज बस के कंडक्टर ने उन्हें एंबुलेंस से सौ शैय्या अस्पताल भिजवाया। इलाज के बाद हालत में सुधार होने पर परिजन उन्हें घर ले गए। औरैया जिले के डहरियापुर, थाना विधूना निवासी सतीश पाल 48 वर्षीय पुत्र छक्की लाल गाजियाबाद के छपरौला मोहल्ले में रह रहे अपने बीमार भाई मनोज पाल को देखने चार-पांच दिन पहले वहां गए थे। बीती रात करीब 12 बजे सतीश पाल छिबरामऊ डिपो से रोडवेज बस द्वारा अपने घर के लिए रवाना हुए। रास्ते में किसी ने उन्हें जहरीला पदार्थ सुंघा दिया, जिससे वह बेहोश हो गए। जब बस छिबरामऊ डिपो पहुंची तो परिचालक ने उन्हें बेहोशी की हालत में देखकर तुरंत 108 एंबुलेंस को स...